सियामी फाइंटिग फिश

Thailand makes Siamese fighting fish national aquatic animal

प्रश्न-फरवरी, 2019 में सियामी फाइटिंग फिश को किस देश का राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया गया?
(a) भूटान
(b) चीन
(c) म्यांमार
(d) थाईलैंड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2019 को सियामी फाइटिंग फिश (Siamese Fighting Fish)  को थाईलैंड का राष्ट्रीय जलीय जीव (National Aquatic Animal) घोषित किया गया।
  • इस मछली को बेट्टा (Betta) के नाम से भी जाना जाता है। यह लड़ाकू स्वभाव की होती है।
  • इस मछली की आंख छोटी होती है, यह रंगीन और चमकदार होती है।
  • इसका उपयोग प्रायः एक्वैरियम में किया जाता है।
  • यह मछली अधिकांशतः बैंकाक की चाओ फ्राया नदी में पाई नदी है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://news.abs-cbn.com/life/02/05/19/thailand-makes-siamese-fighting-fish-national-aquatic-animal

https://www.freepressjournal.in/business/siamese-fish-now-thai-national-aquatic-animal/1453183