सिम्बेक्स, 2019

SIMBEX-19

प्रश्न-16-22 मई, 2019 के मध्य किन देशों की नौसेनाओं के मध्य संयुक्त द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘सिम्बेक्स, 2019’ का आयोजन किया जा रहा है?
(a) भारत और अमेरिका
(b) भारत और जापान
(c) भारत और सिंगापुर
(d) भारत और ओमान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16-22 मई, 2019 के मध्य भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के मध्य संयुक्त द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘सिम्बेक्स (SIMBEX), 2019’ का आयोजन सिंगापुर में किया जा रहा है।
  • यह इस अभ्यास का 26वां संस्करण है।
  • इस अभ्यास में भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व भारतीय नौसेना के जहाज ‘कोलकाता’ और ‘शक्ति’ तथा लंबी दूरी के सामुद्रिक निगरानी विमान पोसिडॉन-8 आई (P8I) भी इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं।
  • जबकि सिंगापुर का प्रतिनिधित्व आरएसएन जहाज इस्टीड फास्ट वेलियेंट, सामुद्रिक निगरानी विमान फोकर-50 (F-50) और F-16 लड़ाकू विमान द्वारा किया जा रहा है।
  • गौरतलब है कि इस वार्षिक द्विपक्षीय अभ्यास की शुरुआत पारंपरिक पनडुब्बी रोधी अभ्यासों से हुई जो एडवांस्ड एयर डिफेंस ऑपरेशन्स, एंटी-हवाई/सतह लक्ष्यों पर गोलीबारी, सामरिक अभ्यास आदि तक पहुंच चुकी हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiannavy.nic.in/node/22781
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190043
https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-singapore-conduct-simbex-19-naval-exercise-in-the-south-china-sea/articleshow/69403077.cms