सिमबेक्स-2018

simbex 2018

प्रश्न-10-21 नवंबर, 2018 के मध्य किन देशों की नौसेनाओं के बीच संयुक्त द्विपक्षीय अभ्यास ‘सिमबेक्स-2018’ का आयोजन किया गया?
(a) भारत और ओमान
(b) भारत और सिंगापुर
(c) भारत और रूस
(d) भारत और चीन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10-21 नवंबर, 2018 के मध्य भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच संयुक्त द्विपक्षीय अभ्यास ‘सिम्बेक्स’ (SIMBEX) का आयोजन अंडमान समुद्र और बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया।
  • यह सिमबेक्स अभ्यास का 25वां संस्करण था।
  • ज्ञातव्य है कि भारत और सिंगापुर के बीच नौसैनिक सहयोग की शुरूआत वर्ष 1994 में हुई थी।
  • इस अभ्यास में भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व रणवीर श्रेणी का विध्वंसक पोत रणविजय, आईएनएस सतपुड़ा, आईएनएस सह्याद्रि, आईएनएस कदमत, आईएनएस किर्च, आईएनएस सुमेधा और आईएनएस सुकन्या ने किया।
  • इन विध्वंसक पोतों के काफिले के साथ ही सिंधु घोष श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस शक्ति और आईएनएस सिंधु कीर्ति भी शामिल थे।
  • नौसैनिक अभ्यास में समुद्री गश्ती विमान डॉर्नियर 228, पी 8I, एमके 132 हॉक और यूएच 3 एच तथा चेतक हेलीकॉप्टर भी शामिल थे।
  • सिंगापुर की नौसेना का प्रतिनिधित्व दो स्टील्थ विध्वंसक पोत आरएसएस फॉर्मिडेबल और आरएसएस स्टीडफास्ट एक लिटोख मिशन पोत-आरएसएस यूनिटी, मिसाइल युक्त दो पोत-आरएसएस विगर और आरएसएस वैलिएंट एक आर्चर श्रेणी की पनडुब्बी आरएसए स्वर्ड्समैन, गहरे समुद्र में त्वरित बचाव करने वाला डीएसआरवी, एक समुद्री गश्ती जहाज फोकर एफ 50, एस 70बी हेलीकॉप्टर तथा मानवरहित विमान स्कैन ईगल ने किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1552298
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1553037
https://www.indiannavy.nic.in/content/simbex-2018