सिनेमेटोग्राफ अधिनियम/नियमों के प्रावधानों की पूर्ण व्याख्या के लिए समिति

overnment constitutes Committee for Holistic interpretation of the provisions of the Cinematograph Act/ Rules

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने सिनेमेटोग्राफ अधिनियम/नियमों के प्रावधानों की पूर्ण व्याख्या के लिए किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है?
(a) ओमप्रकाश मेहरा
(b) अनुपम खेर
(c) पहलाज निहलानी
(d) श्याम बेनेगल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2016 को केंद्र सरकार ने सिनेमेटोग्राफ अधिनियम/नियमों के प्रावधानों की पूर्ण व्याख्या के लिए श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।
  • इस समिति की सिफारिशों द्वारा संपूर्ण रूप रेखा उपलब्ध कराए जाने और फिल्मों के प्रमाणन के दायित्व से जुड़े लोगों (सेंसर बोर्ड) को इसकी रूप-रेखा ध्यान में रखते हुए अपने उत्तरदायित्यों का वहन करने में सक्षम बनाए जाने की संभावना है।
  • इस समिति के अन्य सदस्यों में राकेश ओम प्रकाश मेहरा, पीयूष पांडे, भावना सौमैया, नीना लाभ गुप्ता और सदस्य समन्वय के रूप में संयुक्त सचिव (फिल्म) शामिल हैं।
  • यह समिति दो माह में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=43985