सिटी वॉक फेस्टिवल

City Walk Festival
प्रश्न-12 अक्टूबर, 2019 से 10 नवंबर, 2019 तक मध्य प्रदेश में सभी आयु वर्ग के स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए 11 शहरों में सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। विकल्प में कौन-सा शहर इन 11 शहरों में शामिल नहीं है?
(a) भोपाल
(b) चंदेरी
(c) बुरहानपुर
(d) मैहर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 12 अक्टूबर, 2019 से 10 नवंबर, 2019 तक मध्य प्रदेश में सभी आयु वर्ग के स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए 11 शहरों में ‘सिटी वॉक फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा।
  • इन 11 शहरों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, पन्ना, विदिशा, खजुराहो, चंदेरी, जबलपुर, बुहरहानपुर एवं ओरछा शामिल हैं।
  • इसका आयोजन मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।
  • इस फेस्टिवल में कला, संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, इतिहास, हेरिटेज, फूड, टेक्सटाइल, फोटोग्राफी एवं आध्यात्म आदि विषयों पर 100 से अधिक सिटी वॉक होंगे।
  • प्रत्येक वॉक हेतु स्थानीय वॉक लीडर नियुक्त किए गए हैं।
  • इस फेस्टिवल के दौरान पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की समृद्ध विरासत, प्राकृतिक सुंदरता, समृद्धशाली इतिहास, परंपरा एवं ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित कराया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.mptourism.com/events-fairs-festival/mp-city-walk-festival-2019.html

http://www.newsonair.com/News?title=MP-Tourism-Board-to-organize-City-Walk-Festival-in-11-cities-from-Oct-12&id=372711