सिटी बैंक के सीईओ-आशू खुल्लर

city bank ceo

प्रश्न-हाल ही में सिटी बैंक इंडिया के सीईओ के पद पर किसकी नियुक्ति की घोषणा हुई है?
(a) प्रमित झावेरी
(b) आशू खुल्लर
(c) जे. दिनकरन
(d) आनन्द घोष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अप्रैल, 2019 से सिटी बैंक के नये सीईओ के पद पर आशू खुल्लर का चयन किया गया है।
  • यह वर्तमान सीईओ प्रमित झावेरी का स्थान लेंगे।
  • आशू खुल्लर वर्तमान समय में सिटी बैंक के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के पूंजी बाजार के प्रमुख हैं।
  • इसके वर्तमान सीईओ प्रमित झावेरी को 1 अप्रैल, 2019 से बैकिंग, पूंजी बाजार और सलाहकारी व्यवसाय का एशिया-प्रशांत का उपाध्यक्ष का कार्यभार सभालेंगे।
  • ध्यातव्य है कि केंद्रीय बैंक के निर्देशों के अनुपालन में कमियों के कारण रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा सिटी बैंक पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना जनवरी 2019 में लगाया था।
  • सिटी बैंक की स्थापना 1812 ई. में हुई थी। इसका मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका की न्यूयार्क शहर में है।

लेखक-सुनीत द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/ashu-khullar-to-succeed-pramit-jhaveri-as-citi-india-boss/articleshow/68328490.cms

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/citi-set-to-name-top-apac-exec-as-india-ceo/articleshow/68324141.cms