सिटी जर्नलिस्टिक एक्सीलेंस अवॉर्ड, 2019

citi journalistic excellence award

प्रश्न-अप्रैल, 2019 में किस भारतीय पत्रकार ने ‘सिटी जर्नलिस्टिक एक्सीलेंस अवॉर्ड’ जीता?
(a) बखा दत्त
(b) निधी रॉय
(c) अंजना ओम कश्यप
(d) टीना थाकर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2019 में मिंट (Mint) की पत्रकार टीना थाकर (Teena Thacker) ने ‘सिटी जर्नलिस्टिक एक्सीलेंस अवॉर्ड’ (Citi Journalistic Excellence Award) जीता।
  • उन्होंने जॉनसन एंड जॉनसन (J & J’&) के भारत में दोषपूर्ण हिप (कूल्हा) प्रत्यारोपण पर मिंट में अपनी लंबी कहानी के लिए यह पुरस्कार जीता।
  • ‘हाउ जॉनसन एंड जॉनसन इज स्कूटिंग फ्रॉम द हिप’ (How Johnson and Johnson is Scooting from the hip) शीर्षक वाले लेख में, उन्होंने भारतीय रोगियों द्वारा मुवावजे की लड़ाई की विस्तार से जांच की।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार वर्ष 1982 में वित्तीय और व्यावसायिक रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए पत्रकारों की पहचान के लिए शुरू किया गया था।
  • यह पुरस्कार कोलंबिया यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ जर्नलिज्म द्वारा प्रशासित और सिटी बैंक द्वारा प्रायोजित है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/industry/media/mint-s-teena-thacker-wins-citi-journalistic-excellence-award-1555114332176.html

https://www.online.citibank.co.in/Corporate-Affairs/Standalone/CJEA/jan15/htm/Citi-Journalistic-Excellence-Award.htm