सिगरेट और तंबाकू उत्पाद नियम, 2008 में संशोधन

New health warnings on tobacco products packs from Sept 1
प्रश्न-हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा सिगरेट और तंबाकू उत्पादों पर छपने वाली चेतावनी और फोटो बदलने का फैसला किया है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) खाद्य एवं औषधि मंत्रालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 1 सितंबर, 2019 से सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों पर छपने वाली चेतावनी और फोटो बदलने का फैसला किया गया है।
  • इसके लिए सिगरेट और तंबाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) नियम, 2008 में संशोधन किया गया है।
  • इस संशोधन द्वारा सभी तंबाकू उत्पाद पैक के लिए स्वास्थ्य चेतावनियों के नए सेटों को जारी कर दिया गया है।
  • इस संशोधन के माध्यम से दो चित्रों को अधिसूचित किया गया है।
  • इसके साथ ही यह धारा जोड़ी गई कि स्वास्थ्य चेतावनी का दूसरा चित्र, चित्र-1 के लागू होने की तारीख से एक वर्ष पूरा होने के बाद लागू होगा।
  • अर्थात 1 सितंबर, 2019 को या उसके बाद निर्मित पैकेज और आयतित सभी तंबाकू उत्पादों को चित्र-2 में प्रदर्शित किया जाएगा।
  • यह तंबाकू उत्पादों के धूम्रपान और धुम्रपान रहित दोनों रूपों के लिए एक सामान्य निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी होगी।
  • गौरतलब है कि ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे-2 (2016-17) के अनुसार, 15 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग द्वारा पैकेज पर चेतावनी लेबल के कारण छोड़ने के बारे में विचार किया है।
  • इसके अनुसार, सिगरेट धूम्रपान करने वालों में 61.9 प्रतिशत, वर्तमान बीड़ी धूम्रपान करने वालों में 53.8 प्रतिशत तथा वर्तमान धूम्रपान रहित तंबाकू का 46.2 प्रतिशत ने सिगरेट, बीड़ी तथा धूम्रपान रहित तंबाकू पैकेट पर चेतावनी के कारण छोड़ने के बारे में सोचा है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/new-health-warnings-on-tobacco-products-packs-from-sept-1-119082101263_1.html

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192740