सिक्योरिटी प्रिंटिंग हेतु नई स्याही विकसित

CSIR develops advanced security ink to stop counterfeiting of currency notes
प्रश्न-नकली नोटों, नकली पासपोर्ट के चलन को हतोत्साहित करने के लिए वैज्ञानिकों ने नई सिक्योरिटी प्रिंटिंग स्याही विकसित की है, जिसमें योगदान है-
(a) CSIR-राष्ट्रीय फिजिकल लैबोरेटरी के वैज्ञानिकों का
(b) टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के वैज्ञानिकों का
(c) हरीश चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में CSIR-राष्ट्रीय फिजिकल लैबोरेटरी के वैज्ञानिकों ने एक स्याही विकसित किया है, जो नकली नोटों, नकली पासपोर्ट के चलन को रोकने में मददगार होगा।
  • सिक्योरिटी प्रिंटिंग हेतु यह नई स्याही एकल उत्तेजक दोहरे उत्सर्जक प्रदीप्त (Luminescent) वर्णक पर आधारित है।

लेखक-पंकज कुमार

संबंधित लिंक भी देखें…

https://vigyanprasar.gov.in/isw/Scientists-develop-new-ink-formulation-for-security-printing.html

https://theprint.in/science/csir-develops-advanced-security-ink-to-stop-counterfeiting-of-currency-notes/337129/