सिक्किम द्वारा भविष्य में यूबीआई लागू करके का दावा

Sikkim says it will become first state to roll out Universal Basic Income

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस राज्य के मुख्यमंत्री ने भविष्य में यूनिवर्सल बेसिक इनकम को लागू कर ऐसा करने वाला भारत का पहला राज्य होने का दावा किया है।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में सिक्किम के मुख्यमंत्री पवनकुमार चामलिंग ने भविष्य में यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) को लागू कर ऐसा करने वाला पहला राज्य होने का दावा किया है।
  • सिक्किम की सत्तारुढ़ पार्टी, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा-पत्र में UBI को शामिल करने का फैसला किया है। सत्तारूढ़ पार्टी का उद्देश्य वर्ष 2022 तक राज्य में यूनिवर्सल बेसिक योजना को लागू करना है।
  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-
  • 2017 के आर्थिक सर्वेक्षण में UBI योजना को ‘‘एक वैचारिक रूप से आकर्षक विचार’’ व गरीबी को कम करने के लिए लक्षित सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के संभावित विकल्प के रूप में चिह्नित किया था।
  • UBI एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें देश के हर नागरिक को एक निश्चित धनराशि देने की गारंटी सरकार की होती है।

लेखक-राजहंस ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/india/sikkim-says-it-will-become-first-state-to-roll-out-universal-basic-income-5531093/