सिंगापुर भारत हैकाथन, 2019

2nd Singapore - India Hackathon to be organised at IIT Madras from Sept 28
प्रश्न-28-29 सितंबर, 2019 के मध्य भारत द्वारा सिंगापुर के साथ दूसरे संयुक्त अंतरराष्ट्रीय हैकाथन (सिंगापुर भारत हैकाथन, 2019) का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) आईआईटी, रुड़की
(b) आईआईटी, बॉम्बे
(c) आईआईटी, मद्रास
(d) आईआईटी, दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 28-29 सितंबर, 2019 के मध्य भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास में भारत द्वारा सिंगापुर के साथ संयुक्त अंतरराष्ट्रीय हैकाथॉन (सिंगापुर भारत हैकाथन, 2019) के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया।
  • इस संयुक्त अंतरराष्ट्रीय हैकाथॉन का उद्देश्य भारत और शेष विश्व के छात्र समुदाय के बीच सहयोग और संबंध को बढ़ावा देना है और हमारे समाज के समक्ष आने वाली कुछ चुनौतीपूर्ण समस्याओं का नवोन्मेषी तथा परंपरा से हटकर समाधान विकसित करना है।
  • इस संयुक्त राष्ट्रीय हैकाथॉन के दूसरे संस्करण सिंगापुर भारत हैकाथॉन 2019 का सह आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी); एमएचआरडी-के नवाचार प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू), सिंगापुर, एनटीयूटिव पीटीई लिमिटेड द्वारा किया गया।
  • लगातार 36 घंटे के सिंगापुर भारत हैकाथॉन में छात्र विषयों पर केंद्रित रचनात्मक और अभिनव समाधान विकसित करेंगे।
  • 30 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हैकाथॉन के विजेताओं को सम्मानित किया।
  • इस वर्ष का हैकाथन तीन विषयों ‘अच्छा स्वास्थ्य और सेहत’, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और किफायती और स्वच्छ ऊर्जा पर केंद्रित था।
  • सिंगापुर भारत हैकाथन में 20 टीमों ने प्रतिभाग किया।
  • सर्वाधिक नवाचार प्रस्तुतकर्त्ता टीम को 10,000 डॉलर, दूसरी, तीसरी और चौथी विजेता टीम को क्रमशः 8,000 डॉलर, 6,000 डॉलर और 4,000 डॉलर की राशि प्रदान की गई।
  • छह अन्य टीमों में प्रत्येक टीम को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में 2000 डॉलर की राशि प्रदान की गई।
  • ज्ञातव्य है कि-स्मार्ट कैंपस विषय पर आधारित सिंगापुर भारत हैकाथन का पहला संस्करण नवंबर, 2018 में सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू) में आयोजित हुआ था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/News?title=2nd-Singapore—India-Hackathon-to-be-organised-at-IIT-Madras-from-Sept-28&id=372104