सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल-2019

Singapore FinTech Festival
प्रश्न-हाल ही में सिंगापुर में आयोजित फिनटेक फेस्टिवल में भारत की ओर से QR कोड आधारित भुगतान प्रणाली का प्रदर्शन किया गया है?
(a) पेटीएम (Pay-TM)
(b) भीम-यूपीआई (BHIM-UPI)
(c) Òोन-पे (Phone-Pay)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 11-15 नवंबर, 2019 के मध्य सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
  • इस फेस्टिवल में भारत की ओर से भीम-यूपीआई (BHIM-UPI) QR-कोड आधारित भुगतान का एक पायलट डेमो व्यापारी टर्मिनल पर लाइव लेन-देन के माध्यम से शुरू हुआ।
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय भुगतान प्रणाली का यह पहला प्रदर्शन है।
  • क्यूआर आधारित प्रणाली के जरिये भीम ऐप के साथ कोई भी नेट्स टर्मिनल पर एसजीक्यूआर कोड को स्कैन कर सिंगापुर में भुगतान कर सकता है।
  • इस परियोजना को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया और सिंगापुर के नेटवर्क फॉर इलेक्ट्रानिक ट्रांसफर (NETS) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है।
  • इसे फरवरी, 2020 तक शुरू करने का लक्ष्य है।
  • फरवरी, 2020 तक सभी रूपे कार्ड (घरेलू सहित) सिंगापुर में स्वीकार किए जाएंगे।
  • इस फेस्टिवल में भारतीय दल सबसे बड़ा है, जिसमें 43 कंपनियां और स्टार्ट-अप्स भारत से भाग ले रहे हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.fintechfestival.sg/

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/bhim-upi-goes-international-qr-code-based-payments-demonstrated-at-singapore-fintech-festival-119111300380_1.html

https://www.outlookindia.com/newsscroll/bhim-upi-goes-global-qr-codebased-payments-demonstrated-at-singapore-fintech-festival/1661442