साहित्य अकादमी भाषा सम्मान पुरस्कार-2018

Sahitya Akademi Bhasha Samman award...

प्रश्न-31 जनवरी, 2018 को किसे वर्ष 2018 के ‘साहित्य अकादमी भाषा सम्मान’ से सम्मानित किया गया?
(a) डॉ. अमृथ सोमेश्वर
(b) डॉ. शेष आनंद मधुकर
(c) डॉ. आनंद प्रकाश दीक्षित
(d) आचार्य मुनीश्वर झा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2018 को मगही (Magahi) भाषा के प्रसिद्ध लेखक एवं विद्यान डॉ. शेष आनंद मधुकर को वर्ष 2018 के ‘साहित्य अकादमी भाषा सम्मान पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
  • वह यह पुरस्कार पाने वाले मगही भाषा के दूसरे लेखक हैं।
  • इस पुरस्कार के तहत उन्हें 1 लाख रुपये नकद, एक मोमेंटो सहित अकादमी के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी द्वारा प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक
http://www.tnpscthervupettagam.com/sahitya-akademis-bhasha-samman-2018/

One thought on “साहित्य अकादमी भाषा सम्मान पुरस्कार-2018”

  1. I am hindi writer.
    ३ कविता
    2 लेख.30गाने
    1कहानी.. 650शायरी
    150 गज़ल.लिख रखी है .साहित्य अकादमी मे पुरस्कार प्रतियोगता मे भाग लेना चाहते है.

Comments are closed.