सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में अच्छे और नवाचारों पर छठा राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन, 2019

6th National Summit on Good, Replicable Practices and Innovations in Public Health Care Systems
प्रश्न-16-18 नवंबर, 2019 के मध्य ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य, देखभाल प्रणालियों में अच्छे और नवाचारों पर छठे राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) गांधीनगर
(b) जयपुर
(c) इंदौर
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 16-18 नवंबर, 2019 के मध्य ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में अच्छे और नवाचारों पर छठा राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन (6th National Summit on Good, Replicable Practices and Innovations in Public Health Care Systems in India), 2019 गांधीनगर, गुजरात में संपन्न हुआ।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इसमें 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • इसमें 37 सर्वश्रेष्ठ कार्य-प्रणालियां प्रस्तुत की गईं और पोस्ट के रूप में उभरती हुई अच्छी कार्य प्रणालियों को प्रदर्शित किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://nhm.gov.in/index1.php?lang=1&level=1&sublinkid=1335&lid=715

https://medicaldialogues.in/dr-harsh-vardhan-inaugurates-6th-national-summit-on-good-replicable-practices-and-innovations-in-public-health-care-systems/