सार्वजनिक खरीद और प्रतिस्पर्धा कानून पर राष्ट्रीय सम्मेलन, 2018

प्रश्न-5 नवंबर, 2018 को ‘सार्वजनिक खरीद और प्रतिस्पर्धा कानून पर राष्ट्रीय सम्मेलन, 2018’ का आयोजन कहां किया गया?
(a)  जयपुर
(b) पुणे
(c)  कोलकाता
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 नवंबर, 2018 को ‘सार्वजनिक खरीद और प्रतिस्पर्धा कानून पर राष्ट्रीय सम्मेलन’ (National Conference on Public Procurement & Competition Law), 2018 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा कॉर्पोरेट मामले मंत्रालय के अधीन एक थिंक टैंक-कॉर्पोरेट मामलों के भारतीय संस्थान (IICA) के सहयोग से किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा के अनुरूप क्षमता संवर्धन और सार्वजनिक खरीद पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण हितधारकों तक पहुंच बनाना है।





  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के बारे में-
  • इसका गठन 14 अक्टूबर, 2003 को किया गया।
  • इसमें केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त एक अध्यक्ष तथा 6 सदस्य शामिल हैं।
  • वर्तमान में सुधीर मीतल (Sudhir Mital) सीसीआई के अध्यक्ष हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1551833
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184593