सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय प्रस्ताव की समीक्षा हेतु समिति गठित

Arun Jaitley to head panel for consolidation of PSBs

प्रश्न-हाल ही में किसकी अध्यक्षता में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय प्रस्ताव की समीक्षा हेतु समिति का गठन किया गया है?
(a) अरुण जेटली
(b) राजीव कुमार
(c) निर्मला सीतारमण
(d) पीयूष गोयल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 अक्टूबर, 2017 को केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में मंत्रीस्तरीय समिति का गठन किया है।
  • समिति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय प्रस्ताव पर गौर करेगी।
  • समिति के अन्य सदस्यों में रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/government-sets-up-arun-jaitley-led-panel-on-psu-bank-mergers/articleshow/61340791.cms
https://hindi.news18.com/news/business/finance-minister-arun-jaitley-to-head-panel-for-consolidation-of-psbs-1152084.html
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/govt-sets-up-jaitleyled-panel-on-psb-mergers/article9932575.ece