सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के साथ निजी कंपनियों के गैस कनेक्शन पर सब्सिडी देने हेतु उच्च स्तरीय समिति

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के साथ निजी कंपनियों के गैस कनेक्शन पर सब्सिडी देने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया?
(a) डॉ. अरविंद कुमार
(b) डॉ. किरीट पारिख
(c) डॉ. ई. डिसूजा
(d) जीसी चतुर्वेदी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के साथ निजी कंपनियों के गैस कनेक्शन पर सब्सिडी देने हेतु एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया।
  • प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ. किरीट पारिख इस समिति के अध्यक्ष होंगे।
  • समिति के अन्य सदस्यों में जीसी चतुर्वेदी, डॉ. ई डिसूजा, एमए पठान और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशुतोष जिंदल शामिल हैं।
  • यह समिति गैस वितरण के विभिन्न पहलुओं पर विचार करेगी।
  • समिति द्वारा जुलाई के अंत तक अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपने की उम्मीद है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/centre-sets-up-committee-headed-by-kirit-parikh-to-review-lpg-marketing-119061001308_1.html
https://www.businesstoday.in/current/corporate/private-entities-enter-lpg-market-big-plans-liberalise-government-policies/story/355221.html