सार्क के आंतरिक/गृह मंत्रियों की 7वीं बैठक

7th Meeting of SAARC Ministers of Interior Home

प्रश्न-3-4 अगस्त, 2016 के दौरान सार्क के आंतरिक/गृह मंत्रियों की 7वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) थिम्फू
(b) काठमांडू
(c) इस्लामाबाद
(d) ढाका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 अगस्त, 2016 को सार्क के आंतरिक/गृह मंत्रियों की 7वीं बैठक (7th Saarc Home/Interior Ministers Meeting) इस्लामाबाद, पाकिस्तान में संपन्न हुई।
  • इसी के साथ 3 अगस्त, 2016 को सार्क के आंतरिक/गृह सचिवों की सातवीं बैठक संपन्न हुई, जिसमें केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • इस बैठक में मुख्य एजेंडा आतंकवाद, नारकोटिक ड्रग्स की तस्करी, साइबर अपराध एवं मानव तस्करी थे।
  • सार्क आंतरिक गृह मंत्रियों की 7वीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • इस बैठक में उन्होंने भारत की ओर से निम्न सुझाव रखे-
    1.आतंकवादियों पर विश्व समुदाय की सहमति से लगाए गये प्रतिबंध का सम्मान किया जाए।
    2. अच्छे और बुरे आतंकवाद में भेद करने की बात कदापि नहीं की जाए।
    3. आतंकवाद को बढ़ावा या समर्थन देने वाले सभी राज्यों अथवा गैर-राज्य के व्यक्तियों (Non-State Actor) के विरुद्ध प्रभावी कदम आवश्यक है।
    4. आतंकवाद में सम्मिलित व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए और उनका प्रत्यर्पण सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि वे कानून से न बच पाएं।
    5. आपराधिक मामलों में पारस्परिक सहायता पर सार्क सम्मेलन को उन देशों द्वारा पुष्टि (Ratify) किया जाना आवश्यक है जिन्होंने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
    6. सार्क आतंकवाद अपराध निगरानी डेस्क और सार्क ड्रग अपराध निगरानी डेस्क पर असहमत देशों की सहमति आश्यक है।
  • भारत की ओर से सार्क गृहसचिवों एवं गृह मंत्रियों की बैठक के दौरान निम्न पहलों की भी घोषणा की गई-
    I. सार्क आतंकवाद अपराध निगरानी डेस्क (STOMD) और सार्क ड्रग अपराध नियंत्रण डेस्क (SDOMD) का प्रभावी रूप से लागू करने हेतु भारत की ओर से तकनीकी सहायता।
    II. 22-23 सितंबर, 2016 को सार्क आतंकवाद निरोधक तंत्र (SAARC Anti Terrorism Mechnism) के विशेषज्ञों की बैठक का आयोजन भारत में करने की घोषणा। सभी सार्क देश भाग लेने के लिए सहमत।
    III. नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु भारत द्वारा सार्क सदस्य देशों के अधिकारियों को विभिन्न प्रकार प्रशिक्षण आदि।
  • सार्क देशों की कंप्यूटर आपातकालीन अनुक्रिया टीमों (Computer Emergency Response Teams) की पहली बैठक भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=148343
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53402
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53414
http://www.thehindu.com/news/international/pakistan-committed-to-work-with-saarc-to-combat-terror-sharif/article8942560.ece