सार्क का 18वां शिखर सम्मेलन

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. सार्क की स्थापना का सुझाव सर्वप्रथम बांग्लादेश के तत्कालीन राष्ट्रपति जियाउर्रहमान ने वर्ष 1977 में दिया था।
2. सार्क का प्रथम शिखर सम्मेलन वर्ष 1985 में इस्लामाबाद (पाकिस्तान) में हुआ था।
3. नेपाल ने तीसरी बार सार्क शिखर सम्मेलन की मेजबानी किया।
4. वर्तमान में अर्जुन बहादुर थापा सार्क के महासचिव हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं/ है?
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1, 3 और 4 (d) 3 और 4
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 26-27 नवंबर, 2014 को 18वां सार्क शिखर सम्मेलन नेपाल की राजधानी काठमांडू में संपन्न हुआ।
  • सार्क शिखर सम्मेलन का आयोजन तीसरी बार काठमांडू में संपन्न हुआ।
  • इसके पूर्व तीसरा (वर्ष 1987) तथा 11वां (वर्ष 2002) सार्क शिखर सम्मेलन का आयोजन काठमांडू में हो चुका है।
  • काठमांडू शिखर सम्मेलन की थीम थी-“शांति एवं समृद्धि के लिए गहरी एकता” (Deeper Integration for Peace and Prosperity”)।
  • काठमांडू के राष्ट्रीय सभा गृह (National Assembly Hall) में संपन्न इस सम्मेलन की अध्यक्षता नेपाल की प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने की।
  • सुशील कोइराला अगले सार्क शिखर सम्मेलन तक सार्क के अध्यक्ष बने रहेंगे।
  • 19वां सार्क शिखर सम्मेलन वर्ष 2016 में पाकिस्तान में प्रस्तावित है।
  • सार्क के 18वें शिखर सम्मेलन में सभी 8 सदस्य राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों सहित 9 पर्यवेक्षक राष्ट्रों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
  • इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का प्रतिनिधत्व किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शिखर सम्मेलन से इतर पांच द्विपक्षीय बैठकें की।
  • उन्होंने ये पांच बैठकें भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. अशरफ गनी, श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री महिंदा राजपक्षे और मालदीव के राष्ट्रपति श्री अब्दुल्ला यामीन के साथ की।
  • नरेंद्र मोदी ने आंतकवाद और अंतर्राष्ट्रीय अपराधों से लड़ने के लिए सार्क सदस्य देशों से मिलकर काम करने की अपील की।
  • उन्होंने सार्क क्षेत्र के लिए एक उपग्रह को वर्ष 2016 में सार्क दिवस पर शुभारंभ करने की घोषणा की है।
  • इस सम्मेलन में सार्क देशों में एक क्षेत्रीय विद्युत ग्रिड को बनाने के बारे में एकमात्र समझौता हुआ।
  • उल्लेखनीय है कि सार्क 8 दक्षिण एशियाई देशों (भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, मालदीव, अफगानिस्तान) का एक क्षेत्रीय संगठन है। इसका मुख्यालय काठमांडू (नेपाल) में है।
  • वर्तमान में सार्क के 12वें महासचिव अर्जुन बहादुर थापा है।
  • ज्ञातव्य हो कि सार्क का प्रथम शिखर सम्मेलन वर्ष 1985 में ढाका (बांग्लादेश) में हुआ था।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.saarc-sec.org/press-releases/18th-SAARC-Summit-Declaration/121
http://www.saarc-sec.org
http://en.wikipedia.org/wiki/18th_SAARC_summit