सामान्य बीमा उद्योग नुकसान को कम करने और रोकथाम के लिए कार्य समूह

IRDAI working group to study loss prevention in insurance

प्रश्न-दिसंबर, 2019 में किस संस्थान ने नुकसान को कम करने और रोकथाम के लिए एक दस/सदस्यीय कार्य समूह बनाया?
(a) आईआरडीएआई
(b) आरबीआई
(c) टीआरएआई
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2019 में भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने साधारण बीमा उद्योग में नुकसान की रोकथाम के लिए एक दस सदस्यीय कार्यबल का गठन किया।
  • कार्य समूह की अध्यक्षता आर्ईआरडीएआई की सदस्य श्रीमती टी. एल अलामेलू को सौंपी गई है।
  • समूह का कार्य बीमा उद्योग में हानि की रोकथाम और हानि कम करने के लिए उपाय का सुझाव देना है।
  • हानि की रोकथाम के लिए बीमा उद्योग द्वारा पालन की जाने वाली वर्तमान प्रथाओं का मूल्यांकन करना।
  • हानि न्यूनीकरण सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न हितधारकों की गतिविधियों के तालमेल के संदर्भ में सुझाव देना।
  • कार्य समूह 12 सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/irdai-working-group-to-study-loss-prevention-in-insurance-biz/articleshow/72498598.cms
https://www.asiainsurancereview.com/News/View-NewsLetter-Article/id/49552/Type/eDaily/India-Regulator-forms-group-to-study-insurance-loss-prevention