सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड, 2019

प्रश्न-नवंबर, 2019 में सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड, 2019 प्रदान किया गया। इसमें शामिल नहीं हैं-
(a) ग्रेटा थुनबर्ग
(b) कैलाश सत्यार्थी
(c) रॉबर्ट बिल्हिमर
(d) अजीत सिंह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में मुंबई में आयोजित एक समारोह में ‘सामजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड’ (Mother Teresa Memorial Awards for Social Justice), 2019 प्रदान किया गया।
  • इस वर्ष का थीम है-‘Combating Contemporary forms of slavery’
  • यह वार्षिक पुरस्कार हारमनी फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है और मिशनरीज ऑफ चैरिटी द्वारा समर्थित है।
  • इस वर्ष के पुरस्कार प्राप्तकर्ता इस प्रकार हैं-

(i) दक्षिण पूर्व एशिया एवं भारत में बालश्रम एवं तस्करी के विरुद्ध लड़ाई के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को।

(ii) भारत में नाबालिकों के व्यावसायिक यौन शोषण से मुक्त पहला रेड-लाइट क्षेत्र बनाने के उनके प्रयासों के लिए अजीत सिंह को।

(iii) दाफोह (DAFOH: Doctors Against Forced Organ Harvesting), USA

(iv) फ्री ए गर्ल (Free A Girl)।

(v) जीविका (JEEVIKA)

(vi) जूनियर नजिता नसुआमी (Junior Nzita Nsuami)।

(vii) रॉब विलियम्स (Rob Williams)।

(viii) अलेजेंद्रा रसेल (Alezandra Russell)।

(ix) हसीना खारभिह (Hasina Kharbhih)।

(x) ऑफिस फॉर द रेस्क्यू ऑफ यजीदीज (Office for the Rescue of Yazidis)

(xi) प्रेरणा (PRERANA)

(xii) रॉबर्ट बिल्हिमर (Robert Wilheimer)।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/business/mother-teresa-memorial-awards-2019-for-social-crusaders20191031173600/

http://motherteresaawards.org/