सामाजिक न्याय अधिकारिता, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संस्थान व स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन (MoU)

MoU Signed between Department of Social Justice & Empowerment and National AIDS Control Organization
प्रश्न-अगस्त, 2019 में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संस्थान (NACO) व स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के मध्य हुए समझौता-ज्ञापन के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा विकल्प सही है?
(a) नशीली दवाओं की आदत के उपचार हेतु सेवा वितरण तंत्र को मजबूत करने के लिए मानव संसाधन विकसित करना व क्षमता निर्माण
(b) सामाजिक सुरक्षा व मादक पदार्थों के लिए लक्षित समूह के रूप में महिला यौन कर्मियों व ट्रांसजेंडर को NACO के लिए एक लक्षित समूह के रूप में शामिल करना।
(c) जागरूकता पैदा करने के लिए NACO के कार्यक्रमों में NACO व NAPDOR के राष्ट्रीय कार्ययोजना के लक्ष्यों का समावेश
(d) उपर्युक्त सभी सही हैं।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 26 अगस्त, 2019 को एड्स की रोकथाम पर पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संस्थान व स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया।
  • इस समझौते पर सामाजिक न्याय विभाग की अतिरिक्त सचिव उपमा श्रीवास्तव व विशेष सचिव व महानिदेशक (NACO व RNTCP) संजीव कुमार ने केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
  • समझौते के प्रमुख बिंदु
  • जागरूकता पैदा करने के लिए NAPDDR व NACO के कार्यक्रमों में ड्रग डिमांड रिडक्शन (NAPDDR) के लिए NACO व राष्ट्रीय कार्ययोजना के लक्षित समूहों को शामिल करना।
  • नशा मुक्ति उपचार सेवा वितरण तंत्र को मजबूत करने के लिए मानव संसाधन का विकास व क्षमता निर्माण में वृद्धि।
  • व्यक्ति, परिवार, कार्यस्थल व समाज में बड़े पैमाने पर ड्रग्स के दुरुपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करना।
  • सामाजिक सुरक्षा व मादक पदार्थों के लिए लक्षित समूह के रूप में महिला यौनकर्मियों व ट्रांसजेंडर को नाको (NACO) के लिए एक लक्षित समूह के रूप में शामिल करना।
  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
  • राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संस्थान (NACO) की स्थापना 1992 में की गई थी।
  • यह केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय का हिस्सा है।
  • NACO भारत में HIV/AIDS की रोकथाम व नियंत्रण के लिए नीति बनाने व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए नोडेल संस्था है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192822

http://naco.gov.in/mou-signed-naco-ministriesdepartments