सामरिक बल कमान (SFC) के नए कमांडर-इन-चीफ

new Commander-in-Chief of SFC

प्रश्न-31 मार्च, 2019 को कौन सामरिक बल कमान (SFC) के नए कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) एयर मार्शल एनजेएस ढिल्लन
(b) एयर मार्शल जेएस वालिया
(c) एयर मार्शल टी.पी. खन्ना
(d) एयर मार्शल अतुल सिंह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 31 मार्च, 2019 को एयर मार्शल एनजेएस ढिल्लन ने सामरिक बल कमान (SFC: Strategic Forces Commond) के नए कमांडर-इन चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इससे पूर्व सीनियर एयर स्टॉफ ऑफिसर के रूप में नई दिल्ली स्थित पश्चिमी वायु कमान मुख्यालय में कार्यरत थे।
  • इस पद पर उन्होंने एयर मार्शल जेएस वालिया का स्थान लिया।
  • उल्लेखनीय है कि एसएफसी की जिम्मेदारी परमाणु कमान प्राधिकरण (NCA) के निर्देशों का संचालन करना है।
  • एनएफसी से स्पष्ट अनुमोदन प्राप्त करने के बाद, SFC के पास परमाणु हथियार और युद्धभार (War head) पहुंचाने की एक मात्र जिम्मेदारी हैं।
  • एनसीए (NCA) देश के परमाणु हथियार कार्यक्रम के बारे में कमान, नियंत्रण और परिचालन निर्णयों के लिए एक जिम्मेदार प्राधिकरण है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी।, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। प्रधानमंत्री इस प्राधिकरण का प्रमुख होता है।
  • वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्राधिकरण के प्रमुख हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ipcs.org/comm_select.php?articleNo=994
https://nationaldefence.in/breaking-news/air-marshal-njs-dhillon-takes-over-as-strategic-force-commander/
https://timesofindia.indiatimes.com/india/air-marshal-njs-dhillon-takes-charge-as-commander-in-chief-of-sfc/articleshow/68677248.cms
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/air-marshal-njs-dhillon-takes-charge-as-commander-in-chief-of-sfc-119040101317_1.html