साब और एएआई में समझौता

Saab, AAI sign MoU over air traffic management solutions

प्रश्न-जनवरी, 2019 में किस देश की एयरो स्पेश और रक्षा कंपनी साब (Saab) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) स्वीडन
(d) डेनमार्क
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2019 को स्वीडिश एयरोस्पेश और रक्षा कंपनी साब (Saab) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के मध्य समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत दोनों पक्ष क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत संचालित हवाई अड्डों के लिए वायु यातायात प्रबंधन (एटीएम) समाधान की तलाश करेंगे।
  • समझौता-ज्ञापन अंतर्गत साब और एएआई उड़ान क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हवाई अड्डों के लिए एक पैन-इंडियन वायु यातायात प्रबंधन (एटीएम) स्वचालन प्रणाली पर शोध करेंगे।
  • साब और एएआई संयुक्त रूप से भारत में वायु यातायात प्रबंधन समाधान के लिए सहयोग हेतु संभावित रास्ते की तलाश करेंगे।
  • एटीएम समाधान के क्षेत्र में साब के पास रिमोट टावर्स के लिए एडवांस्ड-सरफेस मूवमेंट गाइडेंस एंड कंट्रोल सिस्टम (A-SMGCS) और सरफेस मूवमेंट रडार (SR-3) का पोर्टफोलियो हैं, जिसे सभी प्रकार के हवाई अड्डों पर तैनात किया जा सकता है।
  • वर्तमान में अहमदाबाद, अमृतसर, गुवाहाटी, जयपुर, लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, कोचीन और भुवनेश्वर में साब की स्वचालन प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/pti-feed/saab-aai-sign-mou-over-air-traffic-management-solutions/story/313035.html

https://www.indiastrategic.in/2019/01/24/saab-and-aai-sign-mou-for-improved-air-traffic-management-solutions-in-india/