साइबर सुरक्षा विधेयक पास

Senate Passes Cybersecurity Information Sharing Bill

प्रश्न-27 अक्टूबर, 2015 को किस देश की सीनेट द्वारा विवादित साइबर सुरक्षा विधेयक पास किया गया?
(a) सं.रा. अमेरिका
(b) पाकिस्तान
(c) जर्मनी
(d) कनाडा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 अक्टूबर, 2015 को सं.रा. अमेरिका की सीनेट द्वारा विवादित साइबर सुरक्षा विधेयक पास किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि इस विधेयक का उद्देश्य निजी क्षेत्र एवं सरकार के मध्य बेहतर साइबर सुरक्षा सूचनाओं के आदान-प्रदान को प्रोत्साहन देना है।
  • गौरतलब है कि ‘साइबर सुरक्षा सूचना आदान-प्रदान अधिनियम’ (CISA) सीनेट द्वारा 21 के मुकाबले 74 मतों से पास किया गया।
  • ध्यातव्य है कि एप्पल, येल्प (Yelp) और ड्रॉप बॉक्स समेत कई कंपनियों ने इस विधेयक का सार्वजनिक रूप से विरोध किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.washingtonpost.com/news/the-switch/wp/2015/10/27/senate-passes-controversial-cybersecurity-information-sharing-legislation/
http://www.industryweek.com/technology/senate-passes-cybersecurity-bill-over-tech-objections