साइबर अपराध जांच और न्यायिक विज्ञान पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन

प्रश्न-4-5 सितंबर, 2019 के मध्य साइबर अपराध जांच और न्यायिक विज्ञान पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) गुरुग्राम
(d) बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4-5 सितंबर, 2019 के मध्य नई दिल्ली में साइबर अपराध जांच और न्यायिक विज्ञान पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ।
  • इस सम्मेलन का शुभारंभ सीबीआई निदेशक आर.के. शुक्ला ने किया।
  • यह सम्मेलन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आयोजित किया गया।
  • 5 सितंबर, 2019 को इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घोषणा की कि सीबीआई में एक केंद्रीकृत प्रौद्योगिकी वर्टिकल (सीटीवी) की स्थपाना की जाएगी।
  • इस केंद्र की निर्माण लागत राशि 99 करोड़ रुपये होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=371107
http://www.cbi.gov.in/pressreleases/pressrelease.php