सांख्यिकी दिवस, 2019

Statistics day
प्रश्न-29 जून, 2019 को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा देशभर में 13वां ‘सांख्यिकी दिवस मनाया गया। वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या था?
(a) बेहतर आंकड़ा बेहतर जीवन

(b) ग्रामीण विकास
(c) सतत विकास लक्ष्य
(d) सामाजिक कल्याण
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 29 जून, 2019 सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा देश भर में ‘13वां सांख्यिकी दिवस’ मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘सतत विकास लक्ष्य’’ (SDG) है।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती पर मनाया जाता है।
  • ज्ञातव्य है कि भारत सरकार ने वर्ष 2007 में प्रतिवर्ष ‘29 जून’ का यह दिवस मनाने की घोषणा की थीं।
  • प्रो. पी.सी. महालनोबिस का जन्म 29 जून, 1893 को हुआ था।
  • उन्होंने वर्ष 1934 में भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की थीं।
  • वर्ष 1959 में संसद ने अधिनियम पारित कर इस संस्थान को राष्ट्रीय महत्व प्रदान कर सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय का स्वायत्त संस्थान बना दिया।
  • उल्लेखनीय है प्रशांत चंद्र महालनोबिस को दूसरी पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा तैयार करने तथा प्रसिद्धद महालनोबिस दूरी (सांख्यिकीय माप) के लिए जाना जाता है।
  • यह दिवस क्यों मनाया जाता है?

   (i)   पी.सी. महालनोबिस द्वारा किए गए भारतीय सांख्यिकी प्रणाली और आर्थिक नियोजन में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए।

   (ii)     सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण में सांख्यिकी के महत्व के बारे में सार्वजनिक जागरूकता पैदा करने के लिए।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.mospi.gov.in/statistics-day

http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1575940