सह-बीज नामक ब्रांड के अंतर्गत बीज उत्पादन

Madhya Pradesh to produce its own seeds soon
प्रश्न-किस राज्य में ‘सह-बीज’ नामक ब्रांड के अंतर्गत बीजों का उत्पादन करने का निर्णय किया गया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) झारखंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 9 जुलाई, 2019 को मध्य प्रदेश सरकारी बीज निगम ने राज्य में ‘सह-बीज’ नामक ब्रांड के अंतर्गत राज्य में बीजों का उत्पादन करने का निर्णय किया।
  • यह निर्णय बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की बैठक में लिया गया।
  • अगले रबी सीजन से इस ब्रांड के अंतर्गत बीजों का उत्पादन किया जाएगा।
  • इस कार्य हेतु राज्य की विभिन्न बीज समितियों को बीज संघ से जोड़ा जाएगा।
  • यह समितियां बीज विपणन में भी सहायता प्रदान करेंगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Madhya-Pradesh-to-produce-its-own-seeds-soon&id=368226

https://www.dailypioneer.com/2019/state-editions/mp-to-produce-its-own-seeds-soon.html