सहयोग काजिन-2020

ndia-Japan coast guard exercise ‘Sahyog-Kaijin’
प्रश्न-16-20 जनवरी, 2020 के मध्य भारत और किस देश की तटरक्षक बलों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सहयोग काजिन’ चेन्नई तट पर आयोजित हुआ?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) जापान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 16-20 जनवरी, 2020 के मध्य भारत और जापान की तटरक्षक बलों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सहयोग-काजिन’ (Sahyog-Kaijin) चेन्नई तट पर आयोजित हुआ।
  • इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाना है।
  • इस संयुक्त अभ्यास में जापानी तटरक्षक बल का एक जहाज इहिगो (Ehigo) भारतीय तटरक्षक बल का 4 जहाज और एक डोर्नियर एयरक्राप्ट ने भाग लिया।
  • इस दौरान दोनों देशों के तटरक्षक बलों ने एक संयुक्त अभियान में अपहत जहाज को पकड़ने और चालक दल को बचाने के परिदृश्य का संचालन किया।
  • उन्होंने खोज और बचाव कार्यों का भी प्रदर्शन किया और अपने अग्निशमन कौशल का प्रदर्शन किया।
  • यह अभ्यास वर्ष 2006 में दोनों देशों के तटरक्षक बलों द्वारा हस्ताक्षरित समझौते के आधार पर आयोजित किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/japanese-indian-coast-guards-hold-exercise-off-chennai-coast-120011600726_1.html

https://www.thehindu.com/news/national/India-Japan-conduct-joint-exercise-%E2%80%98Sahyog-Kaijin%E2%80%99-off-Chennai-coast/article14001430.ece

http://www.uniindia.com/~/japan-india-hold-joint-coast-guard-drill-off-chennai/India/news/1855973.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/japanese-indian-coast-guards-hold-exercise-off-chennai-coast/articleshow/73296737.cms?from=mdr