सर्वाधिक आयु के फुटबॉलर का गिनीज रिकॉर्ड

73-year-old is world’s oldest soccer player
प्रश्न-हाल ही में किसने पेशेवर फुटबॉल मैच में खेलने वाले सर्वाधिक आयु के खिलाड़ी के रूप में विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) फ्युगो मरवा
(b) असगर हुसैन
(c) डेविड पियरे
(d) इसाक हायिक
उत्तर-(d) संबंधित तथ्य
  • 5 अप्रैल, 2019 को 73 वर्षीय इजराइली इसाक हायिक ने एक पेशेवर फुटबॉल मैच में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • इसाक ने मक्काबी रामात गन फुटबॉल क्लब के विरूद्ध इरोनी ऑर येहुदा फुटबॉल क्लब के गोलकीपर के रूप में खेलते हुए रिकॉर्ड तोड़ा।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड उरुग्वे के रॉबर्ट कैरमोना के नाम था, जिन्होंने 53 वर्ष की आयु में उरूग्वे के पैन डी अजुकार क्लब के लिए प्रोफेशनल फुटबॉल मैच खेला था।
  • इसाक की टीम ने विपक्षी क्लब मक्काबी रामात गन को 5-1 से पराजित कर मैच जीत लिया।
  • मैच की समाप्ति के बाद एक समारोह में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑर्गनाइजेशन के प्रतिनिधियों द्वारा इसाक हायिक को आधिकारिक प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/football/73-year-old-is-worlds-oldest-soccer-player/article26758680.ecevvv

https://www.israel21c.org/isaak-hayik-73-crowned-worlds-oldest-soccer-player/