सर्न (CERN) का पहला गैर यूरोपीय सदस्य

CERN is the first non-European member

प्रश्न-हाल ही में कौन-सा देश प्रसिद्ध यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन ‘सर्न (CERN) का गैर-यूरोपीय सदस्य बना?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) श्रीलंका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 जुलाई, 2015 को पाकिस्तान प्रसिद्ध यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन ‘सर्न’ (CERN) का पहला गैर-यूरोपीय एसोसिएट सदस्य बना।
  • उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान विश्व में परमाणु अनुसंधान के क्षेत्र में इस अत्यंत प्रतिष्ठित संस्थान का पहला एशियाई एसोसिएट सदस्य बना।
  • ‘सर्न’ की सदस्यता मिलने से पाकिस्तान इसकी परिषदीय बैठको में भाग ले सकेगा तथा इसके वैज्ञानिको इसके प्रतिष्ठानों तथा संसाधनों में प्रशिक्षण एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करने की अनुमति मिल सकेगी।
  • गौरतलब है कि पाकिस्तान और ‘सर्न’ के बीच सहयोग के दौर की शुरूवात वर्ष 1994 में हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें….
http://home.web.cern.ch/about/updates/2015/07/pakistan-becomes-associate-member-state-cern
http://timesofindia.indiatimes.com/home/science/Pakistan-beats-India-in-race-to-become-Cern-associate-member/articleshow/45577152.cms
http://www.dawn.com/news/1197791