सरिता देवी

प्रश्न-भारतीय खिलाड़ी सरिता देवी किस खेल से संबंधित हैं?
(a) बैडमिंटन
(b) फील्ड हॉकी
(c) कुश्ती
(d) मुक्केबाजी
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • दक्षिण कोरिया के इंचियोन में खेले गए 17वें एशियाई गेम्स में 30 सितंबर, 2014 को भारतीय मुक्केबाज एल. सरिता देवी का मुकाबला दक्षिण कोरिया की पार्क जी-ना से हुआ।
  • इस सेमीफाइनल मैच के विवादास्पद निर्णय के तहत पार्क जी-ना को विजेता घोषित किया गया।
  • फैसले से असंतुष्ट सरिता देवी ने कांस्य पदक लेने से इंकार कर दिया था जिससे इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (AIBA) ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया था।
  • एशियन गेम्स-2014 में 60 किग्रा. भार वर्ग की कांस्य पदक विजेता सरिता देवी के द्वारा माफी मांगने पर 10 दिसंबर, 2014 को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने इन्हें नई दिल्ली में यह पदक प्रदान किया।
  • मणिपुर की यह 32 वर्षीय मुक्केबाज ‘लाइटवेट’ श्रेणी की नेशनल चैंपियन व पूर्व विश्व चैंपियन भी हैं।
  • ज्ञातव्य है कि इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (AIBA) द्वारा सरिता देवी पर 1 अक्टूबर, 2014 से 1 अक्टूबर, 2015 तक एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है साथ ही 1000 स्विस फ्रैंक का जुर्माना भी लगाया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://asiangames.asia
http://sports.ndtv.com/asian-games-2014/news/234372-boxer-sarita-devi-accepts-her-asian-games-bronze-medal
http://www.thehindu.com/sport/other-sports/finally-sarita-receives-her-asian-games-bronze-medal/article6680439.ece
http://en.wikipedia.org/wiki/Laishram_Sarita_Devi