सरस्वती नदी के प्रवाह मार्ग पर स्थित विभिन्न विरासत स्थलों का जीर्णोद्धार

प्रश्न-हरियाणा राज्य में स्थित मारकंडा नदी और सरस्वती नदी को किस चैनल के माध्यम से जोड़ा जाएगा?
(a) शिवालिक आपूर्ति चैनल
(b) केन आपूर्ति चैनल
(c) कैंथला आपूर्ति चैनल
(d) सोम्ब आपूर्ति चैनल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2019 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड की बैठक संपन्न हुई।
  • इस बैठक में प्राचीन सरस्वती नदी के प्रवाह मार्ग पर स्थित विभिन्न स्थलों के जीर्णोद्धार सहित 11 प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई।
  • मरकंडा और सरस्वती नदियों को कैंथला आपूर्ति चैनल के माध्यम से जोड़ा जायेगा।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड के प्रतीक चिह्न (लोगो) को भी मंजूरी प्रदान की।
  • यह मोबाइल ऐप हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड द्वारा विकसित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uniindia.com/projects-for-rejuvenation-of-saraswati-river-get-khattar-s-nod-various-heritage-sites-to-be-restored/north/news/1455937.html
https://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/govt-approves-11-projects-to-resurrect-saraswati/articleshow/67356542.cms
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/haryana-govt-approves-11-projects-to-revive-mythical-saraswati-river-119010201063_1.html