सरकारी अवसंरचना विकास की क्षमता में सुधार हेतु डाटाबेस प्लेटफार्म लांच

IIT MADRAS
प्रश्न-किस संस्थान ने सरकारी अवसंरचना विकास की दक्षता में सुधार के लिए डाटाबेस प्लेटफार्म लांच किया?
(a) आईआईटी रुड़की
(b) आईआईटी कानपुर
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 29 मई, 2019 को आईआईटी मद्रास ने 15वें विश्व परिवहन अनुसंधान सम्मेलन में एक इंटीग्रेटेड डाटाबेस ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स (आईडीआईपी) लांच किया।
  • इसका उद्देश्य बुनियादी ढांचा विकास की दक्षता बढ़ाने और क्षेत्र में शामिल विभिन्न हितधारकों के बीच प्रभावी निर्णय लेने में सहायता करना है।
  • आईडीआईपी का प्रारंभिक फोकस सड़क क्षेत्र पर होगा, जिसने सभी बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में सबसे अधिक निवेश प्राप्त किया है।
  • भारत में सड़क क्षेत्र में निजी सार्वजनिक भागीदारी कार्यक्रम दुनिया में सबसे बड़ा कार्यक्रम है।
  • आईडीआईपी भारतीय राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण इंजीनियरिंग, वसूली और निर्माण (EPC) प्रोजेक्ट्स और अन्य स्रोतों से डाटा इकट्ठा करेगा और अपने निजी सार्वजनिक साझेदारी के साथ राष्ट्रीय और राज्य सरकारों द्वारा शुरू की पाई परियोजनाओं को कवर करेगा।
  • एकत्रित डाटा को समझने और परियोजनाओं की निगरानी के लिए निर्णय लेने में आसानी के लिए दृश्य विश्लेषण और डाटा बिंदु बनाएगा।
  • सड़कों के अलावा, रेलवे, बंदरगाह और हवाई अड्डों जैसे अन्य क्षेत्रों को भी प्लेटफार्म में शामिल किया जायेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/economy/logistics/iit-madras-launches-integrated-database-on-infra-projects/article27285118.ece

https://www.thehindu.com/news/cities/mumbai/new-database-launched-to-track-infrastructure-projects-across-country/article27358729.ece

https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/-iit-madras-creates-database-to-improve-efficiency-of-infrastructure-development-in-india-1538499-2019-05-30