समानांतर टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन

Parallel Taxi Track Operation

प्रश्न-14 फरवरी, 2019 को भारतीय वायुसेना के लिए पहली बार पश्चिमी वायु कमान के ‘ओटीटीइआरएस’ (OTTERS) स्क्वॉड्रन ने सिरसा में ड्रोनियर 228 विमान में संपूर्ण महिला दल के साथ समानांतर टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन शुरू किया। इस विमान की पायलट कौन थीं?
(a) राखी भंडारी
(b) अवनि चतुर्वेदी
(c) कमलजीत कौर
(d) सरला ठकराल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 फरवरी, 2019 को भारतीय वायु सेना के लिए पहली बार पश्चिमी वायु कमान के ‘ओटीटीइआरएस’ (OTTERS) स्क्वॉड्रन ने डोर्नियर 228 विमान में संपूर्ण महिला चालक दल के साथ समानांतर टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन शुरू किया।
  • इस विमान की पायलट कमलजीत कौर एवं सहपायलट राखी भाण्डारी थीं।
  • यह ऑपरेशन सिरसा (हरियाणा) में संपन्न हुआ।
  • यह उपलब्धि एयरो इंडिया 2019 के विषय पर प्रकाश डालती है जहां 23 फरवरी को एविएशन सेक्टर में महिलाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाता है।
  • समानांतर टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन बाधा रहित कार्रवाई के लिए तब संचालित किया जाता है, जब शत्रु कार्रवाई या किसी अन्य कारण से रन-वे उपलब्ध नहीं होता है।
  • समानांतर टैक्सी ट्रैक (PTT) ऑपरेशन एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, क्योंकि इसमें पायलट को रन-वे से कम चौड़े टैक्सी ट्रैक से ही विमान को उतारना और उड़ाना होता है।
  • उल्लेखनीय है कि एयरो इंडिया शो 2019 का आयोजन 20-24 फरवरी, 2019 के मध्य बंगलुरू (कर्नाटक) में किया जा रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188605

http://www.uniindia.com/in-a-first-women-crew-undertake-parallel-taxi-track-in-dornier/india/news/1499403.html

https://aeroindia.gov.in/Aero-India