‘समर्थ’ योजना के बारे में हितधारकों की बैठक

प्रश्न-14 मई, 2018 को ‘समर्थ’ योजना के बारे में हितधारकों की बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई। इस योजना का संबंध है-
(a) कृषि क्षेत्र
(b) विनिर्माण क्षेत्र
(c) ऊर्जा क्षेत्र
(d) वस्त्र क्षेत्र
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 मई, 2018 को स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत वस्त्र क्षेत्र में क्षमता निर्माण योजना ‘समर्थ’ के बारे में हितधारकों को योजना और उसके दिशा-निर्देशों से अवगत कराने के लिए नई दिल्ली में एक बैठक आयोजित हुई।
  • बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने की।
  • इस नई योजना का विस्तृत उद्देश्य कताई और बुनाई को छोड़कर वस्त्र क्षेत्र की समूची बहुमूल्य शृंखला को शामिल करते हुए वस्त्र में युवाओं को लाभकारी और निरंतर रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल प्रदान करना है।
  • ज्ञातव्य है कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने 20 दिसंबर, 2018 को ‘समर्थ’ योजना को मंजूरी दी थी।
  • इस योजना का उद्देश्य वस्त्र क्षेत्र में रोजगार सृजन में उद्योग के प्रयासों को प्रोत्साहित करने और उसमें वृद्धि करने के लिए मांग आधारित रोजगारोन्मुख राष्ट्रीय कौशल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) अनुवर्ती कौशल कार्यक्रम प्रदान करना है।
  • इस योजना का लक्ष्य तीन वर्ष की अवधि (वर्ष 2017-20) में 1300 करोड़ रुपये के व्यय से 10 लाख लोगों (संगठित क्षेत्र में 9 लाख और परम्परागत क्षेत्र में 1 लाख) को प्रशिक्षण देना है।
  • योजना के दिशा-निर्देश 23 अप्रैल, 2018 को जारी किए गए थे।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179269