समर्थनम वूमेन्स नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर ब्लाइंड, 2019

Samarthanam Women's National Cricket Tournament for the Blind

प्रश्न-16-19 दिसंबर, 2019 के मध्य भारत में दृष्टि बाधित महिलाओं के लिए पहली बार आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट ‘समर्थनम वूमेन्स नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर ब्लाइंड 2019’ को 14 दिसंबर, 2019 को किसने लांच किया?
(a) किरेन रिजिजू
(b) सौरव गांगुली
(c) ब्रायन लारा
(d) सचिन तेंदुलकर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 दिसंबर, 2019 को वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा एवं स्मृति मंधाना ने दृष्टिबाधित महिलाओं के लिए पहली बार आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट ‘समर्थनम वूमेन्स नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर ब्लाइंड, 2019’ को लांच किया।
  • यह टूर्नामेंट 16-19 दिसंबर, 2019 तक आयोजित होगा।
  • समानता और समता को बढ़ावा देने हेतु क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) ने समर्थनम ट्रस्ट फॉर द ब्लाइंड के साथ मिलकर यह टूर्नामेंट शुरू करने का निर्णय किया।
  • इस प्रतियोगिता में 7 टीमें दिल्ली, झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की भाग लेंगी।
  • टूर्नामेंट का फाइनल 19 दिसंबर, 2019 को सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.blindcricket.in/news/152-west-indian-legend-brian-lara-graces-samarthanam-women-s-national-tournament-for-the-blind
https://scroll.in/field/946892/cricket-association-for-blind-in-india-to-hold-first-ever-national-tournament-for-women
https://cricheroes.in/tournament/90104/SAMARTHANAM-WOMENS-NATIONAL-T-20-TOURNAMENT-2019