समन्वय परिषद

Kazakhstan sets up coordinating council to attract Indian investments
प्रश्न-22 अप्रैल, 2019 को कजाखस्तान में भारत सहित विदेशी निवेश आकर्षिक करने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समन्वय परिषद का गठन किया गया है?
(a) नूरसुल्तान नजरबायेव
(b) आस्कर मामिन
(c) करीम मासिमॉव
(d) बकीतजहान सगीन्तायेव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 22 अप्रैल, 2019 को मध्य एशिया के सबसे बड़े संसाधन संपन्न देश कजाखस्तान में भारत सहित विदेशी निवेश को आकर्षिक करने के लिए एक समन्वय परिषद का गठन किया गया।
  • यह समन्वय परिषद प्रधानमंत्री आस्कर मामिन (Askar Mamin) की अध्यक्षता में गठित की गई हैं
  • इसी दिन कजाखस्तान के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में निवेश आकर्षित करने के मुद्दों पर विचार-विमर्श हेतु एक सत्र का आयोजन किया गया।
  • इसय बैठक के दौरान निवेश में सुधार के नए दृष्टिकोण पर विचार-विमर्श किया गया।
  • निवेशकों के साथ समन्वय और कुशलतापूर्वक बातचीत करने के साथ ही मौजूदा समस्याओं का समाधान निकालने हेतु कजाखस्तान के प्रधानमंत्री के अधीन निवेश लोकपाल के कार्यों को करने का निर्णय लिया गया।
  • इस बैठक में अस्ताना अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र को निवेश और संवर्धन (क्षेत्रीय निवेश हब) पर काम के समन्वय के लिए एकीकृत केंद्र के रूप में चुना गया है
  • कजाखस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/foreign-trade/kazakhstan-sets-up-coordinating-council-to-attract-indian-investments/articleshow/69014381.cms?from=mdr