सबसे तेज 25 टेस्ट शतक लगाने वालो भारतीय बल्लेबाज

प्रश्न-दिसंबर, 2018 में सबसे तेज 25 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक लगाने वाला भारतीय बल्लेबाज कौन बना?
(a) अजिंक्य रहाणे
(b) विराट कोहली
(c) चेतेश्वर पुजारा
(d) के.एल.राहुल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने कॅरियर का 25वां टेस्ट शतक लगाया। (दिसंबर,2018)
  • कोहली सबसे तेज 25 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक लगाने के मामले में भारत की और से नंबर-1 तथा विश्व में नंबर-2 स्थान पहुंच गए।
  • कोहली ने 127 पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन ने रिकॉर्ड 68 पारियों में यह कारनामा किया है।
  • सचिन तेंदुलकर ने 130 पारियों में तथा सुनील गावस्कर ने 138 पारियों में इस मुकाम को छुआ था।
  • विगत 70 वर्षों में मात्र दो मेहमान टीमों के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 6 शतक लगाए हैं।
  • अब इस मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर को संगत दे दी है जिसके नाम 7 शतक है।
  • कोहली एक कैलेंडर ईयर में द.अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले प्रथम एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
  • साथ ही कोहली लगातार तीन बार कैलेंडर ईयर में क्रिकेटर के तीनों प्रारूपों में 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
  • कोहली ने वर्ष 2016 में 2595 और वर्ष 2017 में  2818 रन बनाए थे।
  • श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने वर्ष 2014 में रिकॉर्ड 2868 रन बनाए थे।
  • कोहली के नाम वर्ष 2018 में 11 अंतरराष्ट्रीय शतक हो गए हैं।
  • कोहली ने वर्ष 2017 में भी अब तक 11 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए थे।
  • एक वर्ष में सर्वाधिक 12 शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जो उन्होंने वर्ष 1998 में बनाया था

संबंधित लिंक…

https://www.cricindeed.com/2500-runs-in-a-calendar-year/

One thought on “सबसे तेज 25 टेस्ट शतक लगाने वालो भारतीय बल्लेबाज”

Comments are closed.