सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज

quickest left-arm bowler to 200 Test wickets

प्रश्न-हाल ही में किस गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बने?
(a) रंगना हेराथ
(b) रविंद्र जडेजा
(c) मिशेल जॉनसन
(d) मिशेल जॉनसन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2019 को भारतीय गेंदबाज रविंद्र जडेजा सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट (44वां टेस्ट) पूरे करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए।
  • विशाखापत्तनम टेस्ट के तीसरे दिन 30 वर्षीय जडेजा ने द. अफ्रीका के विरुद्ध यह उपलब्धि प्राप्त की।
  • जडेजा ने इस मामले में रंगना हेराथ (47वां टेस्ट) (श्रीलंका) को पीछे छोड़ा।
  • टीम इंडिया की ओर से सबसे कम टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने के मामले में रविंद्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं।
  • पहले नबंर पर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने मात्र 37 टेस्ट में 200 विकेट लिए थे।
  • भारतीय गेंदबाज-सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन-37 टेस्ट
  • रविंद्र जडेजा-44 टेस्ट
  • हरभजन सिंह-46 टेस्ट
  • अनिल कुंबले-47 टेस्ट
  • बी. चंद्रशेखर-48 टेस्ट

संबंधित लिंक भी देखें…
https://sportstar.thehindu.com/cricket/india-vs-southafrica/ravindra-jadeja-record-fastest-left-arm-bowler-200-test-wickets-r-ashwin-yasir-shah-herath-ind-vs-sa/article29596107.ece#
https://indianexpress.com/article/sports/cricket/ravindra-jadeja-200-test-wickets-india-vs-south-africa-6053981/