सबसे अधिक संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग

प्रश्न-11 अप्रैल, 2019 को किस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग के लिए सबसे अधिक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग किया गया?
(a) इंदौर
(b) निजामाबाद
(c) लद्दाख
(d) मैनपुरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2019 को तेलंगाना राज्य के निजामाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान हेतु सबसे अधिक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) का उपयोग किया गया।
  • भारत निर्वाचन आयोग ने एक निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के उपयोग को मान्यता देने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से संपर्क किया।
  • गौरतलब है कि इस निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की सर्वाधिक संख्या 185 (जिसमें 178 किसान उम्मीदवार भी शामिल) रही।
  • इस चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक बूथ में 12 ईवीएम का उपयोग किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/ec-seeks-guinness-record-for-nizamabad-for-maximum-evms-119041101445_1.html

https://www.thehindubusinessline.com/news/national/lok-sabha-election-2019-with-long-list-of-candidates-all-eyes-on-nizamabad/article26803353.ece