सबका विश्वास योजना

प्रश्न-करदाताओं के लंबित विवादों के निपटारे के लिए सबका विश्वास योजना कब से लागू की गई।
(a) 1 सितंबर, 2019
(b) 2 सितंबर, 2019
(c) 3 सितंबर, 2019
(d) 5 सितंबर, 2019
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2019 में वित्त मंत्रालय द्वारा सबका विश्वास योजना प्रारंभ की गई।
  • योजना का उद्देश्य बकाया कर राशि वाले लोगों को आंशिक छूट प्रदान करके कर विवाद वाले मामलों का निपटारा करना है।
  • यह योजना 1 सितंबर, 2019 से लागू है।
  • गौरतलब है कि केंद्रीय बजट 2019-20 में केंद्रीय वित्त मंत्री ने सबका विश्वास योजना, 2019 की घोषणा की थी।
  • यह योजना 31 दिसंबर, 2019 तक संचालित की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ बड़ी संख्या में करदाताओं को प्राप्त होगा जो सेवाकर तथा केंद्रीय उत्पाद कर से संबंधित अपने बकाया मामलों के समाधान के लिए प्रयासरत थे।
  • इस योजना के दो प्रमुख भाग है (I) विवाद समाधान तथा (II) आम माफी
  • विवाद समाधान का लक्ष्य अब जीएसटी में सम्मिलित केंद्रीय उत्पाद और सेवा कर के बकाया मामलों का समाधान करना है।
  • तथा आम माफी के तहत करदाता को बकाया कर देने का अवसर प्रदान किया जाएगा और करदाता कानून के अंतर्गत किसी भी अन्य प्रभाव से मुक्त रहेगा।
  • सबका विश्वास योजना का सबसे आकर्षक प्रस्ताव सभी प्रकार के मामलों में बकाया कर से बड़ी राहत के साथ-साथ ब्याज, जुर्माना तथा अर्थदंड में पूर्ण राहत देना है।
  • उपर्युक्त सुविधा के साथ अभियोजन से भी पूर्णतः छूट प्राप्त होगी।
  • योजना के अंतर्गत न्यायिक या अपील में लंबित सभी मामलों में 50 लाख या इससे कम के मामले में 70 प्रतिशत की राहत प्राप्त होगी।
  • तथा 50 लाख से अधिक के मामलों में 50 प्रतिशत की राहत प्राप्त होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.moneycontrol.com/news/business/economy/amnesty-scheme-for-legacy-service-tax-excise-duty-cases-to-open-on-september-1-4364471.html
https://www.business-standard.com/article/sme/service-tax-and-excise-duty-amnesty-scheme-comes-into-effect-from-sep-1-119082600927_1.html