सद्भावना दिवस

Sadbhavana Diwas 2019
प्रश्न-सद्भावना दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 19 अगस्त
(b) 20 अगस्त
(c) 21 अगस्त
(d) 22 अगस्त
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर 20 अगस्त, 2019 को श्रृंद्धाजलि अर्पित की गई।
  • राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बढ़ाने के लिए इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • सभी धर्मों, भाषाओं तथा क्षेत्रों के मध्य एकीकरण की भावना को बढ़ाने के लिए यह दिवस अति महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
  • गौरतलब है कि 20 अगस्त को ही विश्व मास्किटो (मच्छर) दिवस भी मनाया जाता है।
  • ध्यातव्य है कि 20 अगस्त को मनाया जाने वाला सद्भावना दिवस को समरसता दिवस तथा राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस के लिए भी जाना जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.nbair.res.in/sites/default/files/2019-08/Sadbhavana%20Diwas%2C20-8-19.pdf

https://www.indiatoday.in/india/story/rajiv-gandhi-birth-anniversary-top-congress-leaders-pay-tributes-to-former-pm-1582544-2019-08-20