सत्यरूप सिद्धांत

प्रश्न-हाल ही में चर्चा आए सत्यरूप सिद्धांत किस क्षेत्र से संबंधित हैं?
(a) निशानेबाजी
(b) पर्वतारोहण
(c) कुश्ती
(d) शतरंज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 जनवरी, 2019 को पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत ने सात ऊंचे पर्वत शिखरों और सात ज्वालामुखी पर्वतों (सभी सात महाद्वीपों के) को फतह करने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बने।
  • उन्होंने यह उपलब्धि सावतें ज्वालामुखी पर्वत माउंट सिडले को फतह करके हासिल की।
  • वे इन चोटियों पर वर्ष 2012-2019 के मध्य चढ़े।
  • गौरतलब है कि जुलाई, 2018 को सत्यरूप सिद्धांत विश्व के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर्वत माउंट ओजोस डेल सलाडो पर चढ़ने वाले दूसरे भारतीय पर्वतारोही बने थे।
  • मल्ली दूसरे मस्ताना बाबू इस पर चढ़ने वाले प्रथम भारतीय पर्वतारोही थे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/current-affairs/satyarup-siddhanta-becomes-second-indian-to-climb-world-s-highest-volcano-118070800576_1.html
https://www.indiatoday.in/india/story/indian-satyarup-siddhanta-becomes-world-s-youngest-mountaineer-to-climb-seven-highest-mountains-and-seven-highest-volcanic-peaks-html-1433605-2019-01-18