सत्यप्रिया मोहाथेरो

Satyapriya Mohathero passes away

प्रश्न-अभी हाल में दिवंगत बौद्ध नेता सत्यप्रिया मोहाथेरो किस देश से संबंधित थे-
(a) म्यांमार
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) नेपाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2019 को बांग्लादेश के दूसरे सबसे बड़े बौद्ध नेता और सिया बिहार के प्रमुख सत्यप्रिया मोहाथेरो का ढाका में देहांत हो गया।
  • सत्यप्रिया मोहाथेरो का जन्म सन् 1930 में काक्स बाजार के रामू नामक स्थान पर हुआ था।
  • सत्यप्रिया मोहाथेरो सन 1950 में भिक्षु बन गए।
  • सन 2006 में सत्यप्रिया मोहाथेरो भिक्षु महासभा के बांग्लादेश संघ के अध्यक्ष पद के रूप में पदभार संभाला।
  • सत्यप्रिया मोहाथेरो को सन 2015 में सामाजिक कार्यों के लिए बांग्लादेश के द्वितीय सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार Ekushey पदक से पुरस्कृत किया गया।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ddnews.gov.in/people/buddhist-scholar-and-leader-satyapriya-mohathero-passes-away