सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2019

प्रश्न-28 अक्टूबर से नवंबर, 2019 के मध्य’ सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ मनाया जाएगा। इस वर्ष इस सप्ताह की थीम है-
(a) भ्रष्टाचार मिटाओ-नया भारत बनाओ
(b) स्वच्छ भारत-भ्रष्टाचार मुक्त भारत
(c) मेरा लक्ष्य-भ्रष्टाचार मुक्त भारत
(d) ईमानदारी-एक जीवनशैली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 28 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2019 के मध्य देशभर में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह (Vigilance Awareness Week) मनाया जाएगा।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस की थीम (Theme) है-‘ईमानदारी- एक जीवनशैली’ (Integrity-A way of Life)।
  • उल्लेखनीय है कि यह सप्ताह प्रतिवर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) वाले सप्ताह के दौरान मनाया जाता है।
  • यह सप्ताह नागरिकों की भागीदारी के माध्यम से ईमानदारी और सत्यनिष्ठा को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.cvc.nic.in/media/event/vigilance-awareness-week