सचिन तेंदुलकर

प्रश्न-आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2015 का एम्बेसडर किसे घोषित किया गया है?
(a) एबी.डी. विलियर्स
(b) कुमार संगाकारा
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 11वें एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट विश्व कप-2015 का आयोजन 14 फरवरी से 29 मार्च, 2015 तक संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में किया जाएगा।
  • 22 दिसंबर, 2014 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, दुबई द्वारा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप-2015 का एम्बेसडर भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को घोषित किया है।
  • इससे पूर्व क्रिकेट विश्व कप-2011 का भी एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर को ही बनाया गया था जिसका आयोजन सयुंक्त रूप से भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में किया गया था।
  • ध्यातव्य है कि आईसीसी किक्रेट विश्व कप में अभी तक सचिन तेंदुलकर द्वारा ही सर्वाधिक 2278 रन बनाया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/news/2014/media-releases/83789/tendulkar-announced-as-icc-cricket-world-cup-2015-ambassador
http://www.cricbuzz.com/cricket-news/67558/international-cricket-council-names-sachin-tendulkar-as-brand-ambassador-for-2015-cricket-world-cup