सचिन तेंदुलकर

‘Super dad’ Tendulkar joins UN campaign on fathers

प्रश्न-यूनिसेफ के ‘सुपर डैड’ अभियान में तेंदुलकर के अतिरिक्त और कौन शामिल है?
(a) मार्शल अली, डेविड बेकहम, द ऑल ब्लैक्स न्यूजीलैड राष्ट्रीय रग्बी यूनियन
(b) डेनियल कॉरमियर, नोवाक जोकोविच, लुईस हैमिल्टन
(c) ह्यूग जैकमैन, थालिया, क्रिस वीडमन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 जून 2017 को जारी यूनिसेफ की प्रेस विज्ञपित के अनुसार भारतीय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर उसके द्वारा चलाये जा रहे ‘सुपर डैड’ अभियान से संबद्ध हुए।
  • इस अभियान का उद्देश्य बच्चों के प्रारंभिक विकास में पिता की अहम भूमिका के महत्व को बताना है।
  • इस अभियान की शुरूआत पिता दिवस (18 जून, जून माह के तीसरे रविवार) से कुछ दिन पूर्व की गई है।
  • इस अभियान में सचिन तेंदुलकर के अतिरिक्त मार्शल अली, डेविड बेकहम, द ऑल ब्लैक्स (न्यूजीलैंड राष्ट्रीय रग्बी यूनियन टीम), डैनियल कॉरमियर, नोवाक जोकोविच, लुईस हैमिल्टन, ह्यूयग जैकमैन, थालिया तथा क्रिस वीडमन संबद्ध हैं।
  • यूनिसेक (UNICEF: United Nations Childern’s Fund) की स्थापना 11 दिसंबर, 1946 में की गई थी तथा इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क नगर, अमेरिका में हैं।
  • यह अभियान यूनिसेफ के अर्लीमोमेंट्स मैटर (# Early Moment’s Matter) अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बच्चों के परिवेश और शुरूआती बचपन के अनुभवों को समझना है जो उनके भविष्य के स्वास्थ्य, सीखने की क्षमता, भलाई आदि को प्रभावित करते हैं।

संबंधित लिंक
https://www.unicef.org/media/media_96148.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/sachin-tendulkar-joins-super-dad-campaign-of-un/articleshow/59019389.cms