सऊदी अरब द्वारा हज कोटा में वृद्धि

Saudi Arabia increases India's Haj Quota to 2 lakh
प्रश्न-19 अप्रैल, 2019 को सऊदी अरब ने भारत का हज कोटा 1.75 लाख से बढ़ाकर 2 लाख करने का औपचारिक आदेश जारी किया। इस वर्ष बिना पुरुष साथी या मेहरम के कितनी भारतीय मुस्लिम महिलाएं हज यात्रा पर जाएंगी?
(a) 3,350
(b) 2,825
(c) 2,540
(d) 2,340
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 19 अप्रैल, 2019 को सऊदी अरब ने भारत का हज कोटा 1.75 लाख से बढ़ाकर 2 लाख करने का औपचारिक आदेश जारी किया।
  • इस निर्णय से उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और बिहार जैसे बड़े राज्यों के सभी हज आवेदक इस वर्ष कोटा बढ़ने के कारण हज यात्रा कर सकेंगे।
  • फरवरी, 2019 में भारत की यात्रा पर आए सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद भारतीय हज कोटा 2 लाख करने की घोषणा की थी।
  • मौजूदा हज कोटे में 25000 की वृद्धि की गई है।
  • लगातार तीन वर्षों में तीसरी बार हज कोटा में वृद्धि की गई है।
  • इस वर्ष बिना सब्सिडी के रिकॉर्ड संख्या में 2 लाख भारतीय मुस्लिम हज यात्रा कर सकेंगे।
  • इस वर्ष पुरुष साथी या मेहरम के बिना 2,340 भारतीय मुस्लिम महिलाएं भी हज यात्रा पर जाएंगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/national/saudi-arabia-increases-indias-haj-quota-2-lakh

https://timesofindia.indiatimes.com/india/saudi-arabia-increases-indias-haj-quota-to-2-lakh-after-modi-salman-talks/articleshow/68083930.cms