सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र से एयर इंडिया की उड़ान

प्रश्न-हाल ही में किस देश द्वारा भारत से इस्राइल जाने वाली उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति प्रदान की गई है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सऊदी अरब
(c) कतर
(d) कुवैत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 मार्च, 2018 को एयर इंडिया ने दिल्ली से तेल अवीव (इस्राइल) के लिए उड़ान की शुरूआत की।
  • सऊदी अरब द्वारा इस्राइल जाने वाली वाणिज्यिक उड़ानों देने के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति देने के बाद यह पहली उड़ान थी।
  • एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 139 तेल अवीव के बेन गुरिऑन हवाई अड्डे पर तय अवधि से लगभग आधा घंटे देर से पहुंची।
  • एयर इंडिया ने इस यात्रा के दौरान ओमान, सऊदी अरब और जॉर्डन के ऊपर से उड़ान भरी।
  • इससे पूर्व सऊदी अरब और ओमान का इस्राइल के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं था।
  • सऊदी अरब द्वारा इस्राइल जाने वाली उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने के बाद अब सप्ताह में तीन उड़ाने संचालित होंगी।
  • ज्ञातव्य है कि इस्राइल की सरकारी विमानन कंपनी वर्तमान में मुंबई के लिए भारतीय सेवा का संचालन करती है।
  • यह सेवा सऊदी अरब और ईरान के ऊपर से उड़ने से बचने के लिए लाल सागर के ऊपर से संचालित होती है।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/air-india-makes-history-flies-to-israel-over-saudi-arabia/water-cannon-salute/slideshow/63428801.cms
https://www.timesofisrael.com/as-israel-fetes-air-india-flight-over-saudi-airspace-el-al-cries-foul/
https://www.timesofisrael.com/in-world-first-air-india-crosses-saudi-airspace-to-israel/
https://www.hindustantimes.com/india-news/historic-moment-air-india-flight-crosses-saudi-airspace-to-israel-for-the-first-time/story-iFFiHWbUThrwxWsvTFNDWN.html
http://abpnews.abplive.in/india-news/air-indias-flight-makes-history-by-flying-to-israel-through-the-air-spave-of-saudi-arabia-815682